परीक्षा विवरण


रामचरितमानस


रामचरितमानस अवधी भाषा में गोस्वामी तुलसीदास द्वारा १६वीं सदी में रचित प्रसिद्ध ग्रन्थ है। इस ग्रन्थ को अवधी सारामचरितमानस अवधी भाषाहित्य (हिंदी साहित्य) की एक महान कृति माना जाता है। इसे सामान्यतः 'तुलसी रामायण' या 'तुलसीकृत रामायण' भी कहा जाता है। रामचरितमानस भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान रखता है। 

प्रतियोगिता परीक्षा का उद्देश्य


रामायण के पाठ आम आदमी को जिंदगी जीने की शिक्षा देते हैं । इसलिए रामायण से जुड़े कार्यक्रम करना हमारा लक्ष्य है । जिसके तहत ये राज्यव्यापी प्रतियोगिता परीक्षा करवाई जा रही हैं । वहीं दिलचस्प ये है कि इस प्रतियोगिता का केंद्र अयोध्या कांड है ।

प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी


कार्यक्रम के आयोजक

  • अध्यात्म ,संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, म. प्र.
  • स्कूल शिक्षा विभाग , म. प्र.
  • तुलसी मानस प्रतिष्ठान , म. प्र. 

कार्यक्रम के समन्वयक

    सुरेन्द्र सिंह विरहे
    उप निदेशक - मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद् , मध्य प्रदेश

कार्यक्रम के प्रतिभागी

  • इस प्रतियोगिता परीक्षा में स्कूलों के छात्रों के साथ आम जनता भी प्रतिभागी के रूप में भाग ले सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। 

प्रतियोगिता परीक्षा -पंजीकरण शुल्क

  • मात्र 101/- रुपये (ऑनलाइन)

प्रतियोगिता परीक्षा का प्रकार ऑनलाइन


प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार

  • सरल प्रश्न
  • मध्यम स्तर के प्रश्न
  • घटनाओं के अनुक्रम
  • उच्च कोटि के सोच वाले प्रश्न

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की कुल संख्या

100